भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, वैज्ञानिकों से किया संवाद 

भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, वैज्ञानिकों से किया संवाद 

लखनऊ, अमृत विचारः ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ फार्मेसी में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। शैक्षिक गतिविधियों के अंतर्गत छात्रों ने जानकीपुरम स्थित सीएसआईआर-सीडीआरआई में छात्र वैज्ञानिक संयोजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसका मूल उद्देश्य युवा छात्रों को विज्ञान में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करना तथा औषधियों की खोज व निर्माण में रूचि उत्पन्न करना था। सीडीआरआई वैज्ञानिक डॉ. हिजास ने छात्रों को औषधि अनुसंधान से जुड़ी बारीकियों तथा अनुसंधान के क्षेत्र में अवसर व चुनौतियों के बारे में बताया। 

Your paragraph text (13)
छात्रों ने वैज्ञानिकों के साथ संवाद करते हुए दवाओं के शारीरिक अवशोषण, वितरण, चयापचय तथा उत्सर्जन के सिद्धान्तों को समझा तथा औषध के नियमों को जाना। छात्रों ने फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोकाइनेटिक्स एवं फार्माकोलॉजी विभाग की प्रयोगशालाओं में हो रही रिसर्च और उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रों के साथ सहायक आचार्य शुभम रस्तोगी, अर्चिता तिवारी, अपेक्षा सिंह एवं एहोतशाम एहमद उपस्थित रहे। फैकल्टी आफ फार्मेसी की निदेशक प्रो. शालिनी त्रिपाठी ने छात्रों को इस तरह की शैक्षिक गतिविधियों में आगे भी प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ेः तीन छात्रों का आईआईएम में एमबीए कोर्स के लिए चयन