Kanpur: 'जुलाई के अंत तक सब कुछ ठीक होना चाहिए'...सांसद रमेश अवस्थी हुए नाराज, किस बात को लेकर अधिकारियों पर बरसे? यहां पढ़ें...

Kanpur: 'जुलाई के अंत तक सब कुछ ठीक होना चाहिए'...सांसद रमेश अवस्थी हुए नाराज, किस बात को लेकर अधिकारियों पर बरसे? यहां पढ़ें...

कानपुर, अमृत विचार। भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे सांसद रमेश अवस्थी व्यवस्था देखकर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि ‘यह स्टेडियम है या कोई मलिन बस्ती।’ यूपीसीए और खेल विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सांसद ने कहा कि जुलाई के अंत तक सब कुछ ठीक होना चाहिए। उन्होंने दर्शक क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव जल्द देने के निर्देश दिए।  

ग्रीनपार्क स्टेडियम को तीन साल बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिला है। मैच के लिए तैयारी देखने के लिए सांसद रमेश अवस्थी स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंच थे। उन्होंने स्टूडेंट गैलरी, पवेलियन, डायरेक्ट्रेट व वीआईपी पवेलियन का निरीक्षण किया। पवेलियन की तीसरी मंजिल पर गंदगी देख नाराज हुए। यूपीसीए व खेल विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बोले, स्टेडियम है या कोई मलिन बस्ती। 

सांसद ने स्टेडियम की लगातार घटती दर्शक क्षमता पर सवाल पूछा कि किस कारण से 45 हजार से घटकर दर्शक क्षमता 15 हजार रह गई है। ग्रीन पार्क के डिप्टी डायरेक्टर आरएन सिंह ने बताया कि लगातार निर्माण कार्य व दीर्घाओं की जर्जर हालत के कारण ये स्थिति आई है। कई दीर्घाओं की स्थिति खराब है, यूपीसीए मरम्मत नहीं कराता है। 

सांसद ने यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव से पूछा कि टेस्ट मैच में दर्शक क्षमता कैसे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि खराब कुर्सियों को बदला जा रहा है। सांसद ने दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए जल्द प्रस्ताव देने को कहा और निर्देश दिए कि जुलाई के अंत तक सभी काम हो जाने चाहिए। निरीक्षण में उप क्रीड़ाधिकारी अमित पाल, मनोज शामिल रहे।

खींचतान और विजिटर गैलरी में देर रात तक रेस्टोरेंट बंद करें  

सांसद ने दर्शक क्षमता समेत अन्य कार्यों को लेकर खेल विभाग और यूपीसीए के बीच चल रही खींचतान तुरंत बंद करने को कहा। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्टेडियम की विजिटर गैलरी में देर रात रेस्टोरेंट चलता है। अब से यह रेस्टोरेंट 11 बजे तक हर हाल में बंद हो जाना चाहिए। स्टेडियम में खेल का माहौल रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: क्या हाल बना रखा है, ये क्रिकेट स्टेडियम है या कोई मलिन बस्ती...ग्रीनपार्क की हालत देख गुस्साए सांसद; अफसरों को लगाई फटकार

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती