प्रतापगढ़: पानी भरे गड्ढे में तीन साल का बच्चा गिरा, बचाने के लिए कूदी बहन और मां

डूबने से महिला समेत दोनों बच्चों की हुई मौत

प्रतापगढ़: पानी भरे गड्ढे में तीन साल का बच्चा गिरा, बचाने के लिए कूदी बहन और मां

प्रतापगढ़, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणाधीन मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ था। जिसमें डूबने से दो बच्चों और उनकी मां की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

मानिकपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में अमर जीत पटेल का घर बन रहा है। उसके बगल में गड्ढा खोदा गया था।  बुधवार की शाम 30 वर्षीय वंदना पटेल पत्नी शिवलाल पटेल अपनी पांच वर्षीय बेटी मानसी व तीन वर्षीय बेटे शनि के साथ खेत की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में शनि फिसल कर अमरजीत के खेत में खोदे गए गड्ढे में चला गया। जिससे वह डूबने लगा। यह देख मानसी भाई को बचाने के लिए गड्ढे में कूद गई। बच्चों को डूबता देख माँ वंदना पटेल भी कूद पड़ी और वह भी डूबने लगी। आखिरकार वंदना अपने दोनों बच्चों के साथ डूब गई। 

वहीं जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला गया,लेकिन तब तक तीनों की सांसे थम चुकी थी। सूचना मिलने पर सीओ अजीत सिंह, थानाध्यक्ष जयचंद भारती मयफोर्स मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां और दो मासूम बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम और गांव में सन्नाटा है। एएसपी पश्चिमी संजय राय ने बताया कि शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने लखीमपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिये क्या कहा

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती