सांसद जी.. विद्यालय में कनेक्शन तो है, बिजली नहीं आती है!

प्राथमिक विद्यालय माखनपुर के बच्चों से रूबरू हुए सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल 

सांसद जी.. विद्यालय में कनेक्शन तो है, बिजली नहीं आती है!

प्रतापगढ़, अमृत विचार। सांसद प्रतापगढ़ डॉ. शिवपाल सिंह पटेल  मंगलवार को विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से मिले और उनसे क्षेत्र की समस्यायों को जाना। प्राथमिक विद्यालय में जाकर बच्चों से रूबरू होकर उनका मुंह मीठा कराया।
 
सांसद ने क्षेत्र के विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए स्थानों को चिंहित किया। उन्होंने बुआपुर, अकोढ़िया,बलापुर, नगियापुर, होला का पुरवा,जूड़ापुर,नागापुर, छतौना,कुटिलिया, मानधाता सहित गांवो के लोगों से मिले। भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय माखनपुर पहुंचे,वहां बच्चों से रूबरू हुए और बच्चों से उनके स्तर के सवाल किए। उनका जवाब मिलने पर सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।  

विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने सांसद से बताया कि विद्यालय में आनलाइन विद्युत कनेक्शन हो चुका है,अफसोस है कि विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है। इस पर सांसद ने विभागीय अधिकारी से बात कर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह पटेल, बीएल वर्मा,नमन, अहमद अली,सुरेश यादव,उदय सरोज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हाथरस हादसा: अमिताभ ठाकुर ने डीएम और एसपी के निलंबन की उठाई मांग

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती