सांसद जी.. विद्यालय में कनेक्शन तो है, बिजली नहीं आती है!
प्राथमिक विद्यालय माखनपुर के बच्चों से रूबरू हुए सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल
प्रतापगढ़, अमृत विचार। सांसद प्रतापगढ़ डॉ. शिवपाल सिंह पटेल मंगलवार को विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से मिले और उनसे क्षेत्र की समस्यायों को जाना। प्राथमिक विद्यालय में जाकर बच्चों से रूबरू होकर उनका मुंह मीठा कराया।
सांसद ने क्षेत्र के विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए स्थानों को चिंहित किया। उन्होंने बुआपुर, अकोढ़िया,बलापुर, नगियापुर, होला का पुरवा,जूड़ापुर,नागापुर, छतौना,कुटिलिया, मानधाता सहित गांवो के लोगों से मिले। भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय माखनपुर पहुंचे,वहां बच्चों से रूबरू हुए और बच्चों से उनके स्तर के सवाल किए। उनका जवाब मिलने पर सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने सांसद से बताया कि विद्यालय में आनलाइन विद्युत कनेक्शन हो चुका है,अफसोस है कि विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है। इस पर सांसद ने विभागीय अधिकारी से बात कर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह पटेल, बीएल वर्मा,नमन, अहमद अली,सुरेश यादव,उदय सरोज आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हाथरस हादसा: अमिताभ ठाकुर ने डीएम और एसपी के निलंबन की उठाई मांग