प्रयागराज में ध्वस्त किये जाएंगे 102 जर्जर स्कूल, सीडीओ ने शासन को भेजा पत्र

प्रयागराज में ध्वस्त किये जाएंगे 102 जर्जर स्कूल, सीडीओ ने शासन को भेजा पत्र

प्रयागराज, अमृत विचार। जनपद में 102 जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की तैयारी की जा रही है। इनकी सूची तैयार कर ली गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह विद्यालय पूरी तरह से निष्प्रयोज्य हो चुके है। इन्हें ध्वस्त कराने के लिए सीडीओ गौरव कुमार ने शासन को पत्र भी भेजा है। अनुमति मिलते ही जल्द ही इन जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 
 
सीडीओ गौरव कुमार ने इसको लेकर विकास भवन में बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ एक बैठक की। जिसमें सभी एबीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे अन्य भवनों की डिटेल शनिवार तक प्रस्तुत करें। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके। उन्होंने निर्देशित किया है कि अधिकारी ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जारी किये गए बजट का पूरा और सही तरीके से उपयोग करें।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: किसानों को देख राहुल गांधी ने रोका काफिला, सुनी समस्याएं