हल्द्वानी: नशे में बस चला रहे चालक को किया बर्खास्त

हल्द्वानी: नशे में बस चला रहे चालक को किया बर्खास्त

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम डिपो के चालक को चारधाम ड्यूटी के दौरान शराब पीकर बस चलाना भारी पड़ गया। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर चालक को बर्खास्त कर दिया गया है।

सहायक महाप्रबंधक आलोक बनवाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार चालक कैलाश चंद्र (विशिष्ट श्रेणी) को रोडवेज बस लेकर चारधाम ड्यूटी पर भेजा गया था। सोनप्रयाग से वापसी के समय जब बस एक ढाबे पर रूकी तो तभी चालक ने शराब का सेवन कर लिया। इसके बाद फिर से चालक एक ढाबे पर बस 

काठगोदाम डिपो की ओर से चार धाम यात्रा पर बस लेकर गए ड्यूटी के दौरान चालक के शराब पीने पर काठगोदाम डिपो की ओर से कार्रवाई करते हुए चालक की सेवा समाप्त कर दी गई है। यह मामला सोनप्रयाग से वापसी के समय का है जब बस एक ढाबे पर जलपान के लिए रूकी जहां पर चालक की ओर से शराब का सेवन किया गया। इसके बाद फिर से चलाक एक ढाबे पर बस रोकर फिर से शराब का सेवन किया।

इसके बाद जब सवारी से भरी बस चालक लेकर निकला तो चालक बस को असंतुलित तरीके से चलाने लगा जिस पर यात्रियों ने बस को एक साईड में रूकवा कर डायल 112 को सूचित किया। इधर काठगोदाम डिपो की ओर से चालक कैलाश चंद्र विशिष्ट श्रेणी चालक की डिपो विभागीय सिक्यूरिटी की राशि निगम पक्ष में जब्त करते हुए चालक की सेवा समाप्त कर दी गई है। 

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती