यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अब चलती ट्रेन में ATM से निकाल सकेंगे पैसे, सफर में नहीं होगी कैश की टेंशन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। मध्य रेलवे (सीआर) ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक आधार पर एक स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) स्थापित की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह एटीएम एक निजी बैंक द्वारा प्रदान किया गया है और इसे इस दैनिक एक्सप्रेस सेवा की वातानुकूलित चेयर कार कोच में स्थापित किया गया है। 

उनके अनुसार, इसे जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, “पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक आधार पर एटीएम स्थापित किया गया है।” रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह एटीएम कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है, जहां पहले अस्थायी पेंट्री थी। ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा भी लगाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस कोच में आवश्यक परिवर्तन मनमाड रेलवे कार्यशाला में किए गए। पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पड़ोसी नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलती है। यह ट्रेन लगभग 4 घंटे 35 मिनट में एक तरफ की यात्रा पूरी करती है। 

रेलवे के इस कदम से ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को सफर के दौरान कभी कैश की टेंशन नहीं होगी। अब ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे आने वाले समय में कई ट्रेनों में एटीएम की सुविधा शुरू कर सकता है।

ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक पर शुरू हुआ घमासान... Supreme Court निकालेगा समाधान!

संबंधित समाचार