बहराइच: आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, पौधरोपण करते समय हुआ हादसा

बहराइच: आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, पौधरोपण करते समय हुआ हादसा

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत शंभू टिकरी गांव में शनिवार दोपहर में एक ग्रामीण खेत में पौधरोपण कर रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। आनफानन में परिजनों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पयागपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत शंभू टिकरी के सिपहिया में पौधरोपण कर रहे ग्रामीण पर शनिवार दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि बैसनपुरवा ऐलो गांव निवासी शेर बहादुर उर्फ कोयले (44) पुत्र बद्रीनाथ सिंह अपने खेत मे पौधरोपण कर रहे थे।

बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली उन पर आ गिरी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गये। परिजन घायल को लेकर सीएचसी गये, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई। इसके बाद ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण की मौत से परिवार के लोग विलख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: विधायक की सिफारिश, फिर भी रेंजर ने कहा खर्चा लिए बिना कैसे आए, जानें पूरा मामला