अल्मोड़ा: खुद को पंतनगर विश्वविद्यालय में सीनियर वैज्ञानिक बताया और झांसा देकर ठग लिए 2.5 लाख

अल्मोड़ा: खुद को पंतनगर विश्वविद्यालय में सीनियर वैज्ञानिक बताया और झांसा देकर ठग लिए 2.5 लाख

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख पचास हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर अब भतरौजखान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम पंचायत रूदवों भतरौजखान निवासी भगवत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि सुरेश नेगी ग्राम पांडेकोट रानीखेत और हाल निवासी शीशमहल हल्द्वानी उनका पूर्व से परिचित है। बताया कि आरोपी खुद को पंतनगर विश्वविद्यालय में सीनियर वैज्ञानिक बताते हुए कई बार उनके घर पर ठहर चुका है।

कहा कि पूर्व में आरोपी उनके पुत्र को पंतनगर विवि में नौकरी दिलाने की बात कर अलग-अलग किश्तों में करीब दो लाख पचास हजार रुपये ले चुका है। पैसे लेने के बाद आरोपी ने कई बार उन्हें पंतनगर विवि और हल्द्वानी बुलाया। लेकिन मुलाकात नहीं करने के बहाने बनाता रहा।

बताया कि अब आरोपी न फोन उठा रहा है और ना ही उनका रुपया वापस कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

Unnao: जेबें तो भर गईं ‘हुजूर’, सूखकर गिरने लगे लाखों के ‘खजूर’ ...पेड़ लगाने के नाम पर पालिका जिम्मेदारों ने किया लाखों का खेल
बरेली: सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण:केशव प्रसाद मौर्य
उन्नाव के गंगाघाट में एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों की मुरादें होती पूरी, मंदिर के सामने बना प्राचीन तालाब
IND vs BAN : मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका 
Yeti Narasimhanand: आपत्तिजनक बयान मामले में गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद को लिया हिरासत में
फतेहपुर में आग से झुलसे पटाखा फैक्ट्री संचालक और पुत्र की मौत: परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए किया अंतिम-संस्कार