रायबरेली: आकांक्षा एक घंटे के लिए बनीं थाना प्रभारी

खीरों, रायबरेली। शासन-प्रशासन के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तहत सभी थानों में युवतियों को एक घंटे के लिए थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया। इसी के तहत खीरों थाने में देवगांव निवासिनी आकांक्षा यादव को प्रभारी निरीक्षक व कस्बा खीरों निवासिनी नूरीन खान को अपराधा शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया। दोनों अधिकारियों …
खीरों, रायबरेली। शासन-प्रशासन के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तहत सभी थानों में युवतियों को एक घंटे के लिए थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया। इसी के तहत खीरों थाने में देवगांव निवासिनी आकांक्षा यादव को प्रभारी निरीक्षक व कस्बा खीरों निवासिनी नूरीन खान को अपराधा शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया। दोनों अधिकारियों ने थाने में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपराध रजिस्टर आदि अभिलेखों की जांच की। इस दौरान फरियादियों की फरियाद सुनी और मातहतों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
इसी दौरान महिला हेल्प लाइन 1090 पर धुराई निवासिनी गुड़िया ने शिकायत की कि उनके तालाब से अज्ञात लोग मछली चोरी कर रहे हैं। बरौला निवासिनी संतोष कुमारी ने भी महिला हेल्प लाइन पर शिकायत की कि उनके पड़ोसी उनसे झगड़ा कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक आकांक्षा यादव ने दोनों शिकायतों के सम्बन्ध में मौके पर पुलिस भेजकर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।
इसके बाद दोनों प्रभारियों ने कस्बा खीरों में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर पांच दो पहिया वाहनों का ऑनलाइन चालान भी किया। पैदल मार्च के दौरान एंटी रोमियो दस्ते के साथ सड़क पर अनावश्यक घूम रहे कई युवकों से पूछताछ कर उन्हें चेतावनी देते हुये छोड़ दिया।
इस दौरान प्रभारी आकांक्षा यादव ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि सभी लोग ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें। थाने पर आने वाली पीड़िताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुनें व उनकी समस्याओं को न्याय संगत तरीके से हल करें जिससे पीड़ित महिलाओं व युवतियों को इधर-उधर अधिकारियों के पास भटकना न पड़े। पैदल मार्च के दौरान सड़क पर मिली महिलाओं व युवतियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी किया।