अयोध्या जिला अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त, हलकान दिखे स्वास्थ्य कर्मी

अयोध्या जिला अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त, हलकान दिखे स्वास्थ्य कर्मी

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान सोमवार से शुरू होने जा रहा है। अभियान के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक किसी भी जिले में पहुंच औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इसे लेकर रविवार को जिला अस्पताल में तैयारियां जोरों पर दिखीं। सभी वार्डों को चकाचक करने का काम चला। छुट्टी का दिन होने के बावजूद सीएमएस, मेडिकल अधीक्षक व फार्मासिस्ट रविवार को भाग दौड़ करते दिखे।
      
दरअसल 1 से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सोमवार से आगाज होना है। मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री अयोध्या जिला चिकित्सालय न पहुंच जाएं इसलिए रविवार को हर एक वार्ड में साफ-सफाई का कार्य चलता दिखा। जगह-जगह तेजाब से दीवारें व फर्श धोई जा रही थीं। पोछा लगा-लगाकर दाग धब्बे साफ किए जा रहे थे। खराब पंखे और कूलर को भी बनवाया गया। सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार, मेडिकल अधीक्षक डॉ. विपिन वर्मा व अन्य पार्किंग स्थल समेत अन्य जगहों का निरीक्षण करते रहे। पुराने सीएमओ ऑफिस के निकट वाले गेट पर मरम्मत का कार्य चलता रहा। डॉ. विपिन वर्मा ने बताया कि अभियान का आगाज जिलाधिकारी नितीश कुमार व सीएमओ डॉ.संजय जैन द्वारा किया जाना है। मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री का दौरा अभी संभावित है।

ये भी पढ़ें -रियासी आतंकवादी हमला: NIA ने राजौरी में कई स्थानों पर की छापेमारी