कासगंज: पहाड़ों पर हो रही बारिश से मैदान में हो सकती है आफत, गंगा का बढ़ सकता है जलस्तर

कासगंज: पहाड़ों पर हो रही बारिश से मैदान में हो सकती है आफत, गंगा का बढ़ सकता है जलस्तर

कासगंज, अमृत विचार। पहाड़ों पर आफत बरस रही है। हरिद्वार में पानी ने तबाही मचा दी है। वहां अचानक बाढ़ आ गई है। हरिद्वार का पानी बिजनौर और नरोरा होते हुए सीधे कासगंज की गंगा नदी में पहुंचता है। आने वाले समय में यहां भी आफत बढ़ सकती है। इसको लेकर सिंचाई विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और पल-पल कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।

उत्तरी क्षेत्र में मानसून की दस्तक शुरू हो गई है। लगातार वर्षा होने के कारण गंगा में जलस्तर बढ़ रहा है। हारिद्वार, बिजनौर और नरौरा बैराजों से गंगा में पानी छोड़ा जा रहा है। सिंचाई विभाग ने बाढ़ की संभावना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। हांलांकि, अभी यहां गंगा शांत है। कछला ब्रिज पर गंगा का गेज सामान्य बना हुआ है। जिले के गांव इसमाइलपुर से लेकर कादरगंज तक फैली गंगा की धारा में अभी रौद्रता नहीं हुई है। रविवार की शाम छह बजे बिजनौर से पानी छोड़ा गया है। यह पानी मंगलवार तक यहां पहुंचेगा। इससे गंगा का जलस्तर बढ़ जाएगा।

हरिद्वार से कछला तक लगते हैं 62 घंटे
पूर्वी उत्तर क्षेत्र एवं पहाड़ों पर मानसून की स्थिति बन चुकी है। वर्षा हो रही है। ऐसे में गंगा में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। हरिद्वार से कछला तक पानी का बहाव पहुंचने में 62 घंटे का समय लगता है। जबकि बिजनौर से पानी छोड़े जाने पर 46 घंटे और नरौरा से पानी छोड़े जाने पर कछला तक पानी पहुंचने में 11 घंटे का समय लगता है। 

कासगंज जिले की गंगा नदी में कोई भी खतरा नहीं है और पानी नहीं आया है। पानी बेहद कम है। फिर भी कड़ी निगरानी कर रहे हैं। पहाड़ों पर हो रही बारिश को लेकर सतर्कता है। - संजय शर्मा, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग

ये भी पढे़ं- कासगंज: सुबह से ही तेल रिफाइंड और देशी घी से महक उठते हैं शहर के चट्टी चौराहे 

 

ताजा समाचार

अब अंधाधुंध बिजली का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल: कानपुर में केस्को कर्मियों के घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिल भी पूरा करना होगा जमा
OMG: सड़क छोड़ रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार, 50 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
पौड़ी गढ़वाल में तैनात पटवारी  कैलाश रवि 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार 
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! त्योहारों पर रेलवे ने निकाली स्पेशल ट्रेनें, इन जगहों पर जाने वाले यात्री उठा सकेंगे लाभ
अमेठी हत्याकांड: मनोज पांडये पर भड़के स्वामी प्रसाद, कहा- ऊंचाहार विधायक ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को किया पार
लखीमपुर खीरी: किशोरी की साथ हुआ था रेप, इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों का हंगामा