बरेली: रुपए लेकर विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों को छोड़ा, डीसी से शिकायत

बरेली: रुपए लेकर विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों को छोड़ा, डीसी से शिकायत

बरेली, अमृत विचार: विजिलेंस टीम पर आंवला में पैसे लेकर बिजली चोरों को छोड़ने का आरोप लगा है। डॉ. अंबेडकर समाज कल्याण सेवा संस्थान ने मामले की शिकायत डीसी विजिलेंस से की है। 

संस्थान के अध्यक्ष नदीम कुरैशी के अनुसार विजिलेंस टीम ने 26 जून को आंवला के मोहल्ला पक्का कटरा, बजरिया, किला, घंटा घर और फूटा दरवाजा में करीब 35 बिजली चोरी के मामले पकड़े थे। आरोप है कि टीम ने पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ दिया। शिकायती पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय में भी भेजा गया है। सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि अभी तक इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं है। अगर उनके पास लिखित में कोई शिकायत आती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: तमंचे के बल पर महिला से दुष्कर्म, आरोपी बना रहे मुकदमा वापस लेने का दबाव

ताजा समाचार