शाहजहांपुर: ओवरटेक के दौरान कंटेनर से टकराया मैजिक, चाचा-भतीजे की मौत, तीन घायल

खुटार पूरनपुर मार्ग पर हुआ हादसा, वाहन में क्रेट में भरे हुए थे आम

शाहजहांपुर: ओवरटेक के दौरान कंटेनर से टकराया मैजिक, चाचा-भतीजे की मौत, तीन घायल

खुटार,अमृत विचार। पूरनपुर मार्ग पर लौहगांपुर जंगल में शुक्रवार दिन के करीब दस बजे आम से भरा छोटा मैजिक (छोटा हाथी) ओवरटेक के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया। इससे मैजिक सड़क के बीचों बीच पलट गया। क्रेट में भरे आम दूर तक फैल गए।  

इस हादसे में जनपद लखीमपुर खीरी के थाना फुलबहेड़ा के गांव श्रीनगर के रहने वाले लल्लन खां (25), उसका सगा भतीजा जीशान(22), साला अरमान (26) और वाहन चालक अभिषेक गुप्ता (23) घायल हो गया। जबकि लल्लन के सगे भाई नईम (35) की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भारी संख्या में भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।जहां डॉक्टर ने जीशान की हालत गंभीर देख जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। जहां जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जीशान को मृत घोषित कर दिया। दरअसल नईम मैजिक में ऊपर बैठा था, वाहन पलटने के दौरान वह दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और जीशान उछलकर दूर जा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लल्लन, अरमान, चालक अभिषेक गुप्ता के साथ अंदर बैठे थे, इसलिए बाल-बाल बच गए। मामूली रूप से घायल हुए। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें। शाहजहांपुर: कुल्हाड़ी से प्रहार करके भाई की हत्या, बाइक को लेकर दोनों में हुआ था विवाद

ताजा समाचार

'इस्तेमाल' की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश भारत, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा- प्रोटोकॉल का पालन किया 
भगत सिंह को बहुरुपिया और आरामतलबी बताने पर विवाद...कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजक को मांगनी पड़ी माफी
मुजफ्फरनगर: 32 साल से बंद था शिव मंदिर, दोबारा खोला गया, भक्तों ने किए दर्शन
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली...25 हजार का इनाम था घोषित
Kanpur: कूड़ा फेंका या जलाया तो आज से जुर्माना; शहर के हर जोन में सेवानिवृत्त फौजी रखेंगे हरकत पर नजर
UPSC धोखाधड़ी मामले में पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार