बहराइच: मिनी खेल मैदान के लिए बलहा विधायक के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन, बोले आलोक जिंदल- शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। ग्राम पंचायत उर्रा खेल समिति के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बलहा से भाजपा विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल को ज्ञापन सौंपकर खेल मैदान के निर्माण की मांग की। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के खेल समिति के पदाधिकारियो ने बृहस्पतिवार को बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल से मुलाकात की।
खेल समिति अध्यक्ष आरपी निगम ने कहा कि क्षेत्र में युवाओं की कमी नहीं है, लेकिन कोई भी खेल मैदान नहीं है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं नहीं निकल पा रही हैं। ऐसे में मिनी खेल मैदान का निर्माण करवाया जाए। इस पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि मिनी खेल मैदान के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा, जिससे युवा कल्याण विभाग की ओर से इसका निर्माण कराया जा सके। इस दौरान खेल समिति के सचिव संदीप मौर्य हाशिम खान पियूष मौर्य, कुंवर चंद्र, आशीष मौर्य, डॉक्टर प्रमोद, जितेंद्र साहनी, असलम खान, साबित पोरवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अभिभाषण की प्रति लोकसभा के पटल पर रखी गई, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित