लखनऊ : भूमि  विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठियां

लखनऊ : भूमि  विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठियां

लखनऊ, अमृत विचार। बीकेटी थाना अंतर्गत रैथा गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष की लिखित शिकायत पुलिस ने मारपीट, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।

प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह के मुताबिक, रैथा गांव निवासी मोनू मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे भाई सोनू के साथ घर पर था। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी अरुण, सूरज और उसकी पत्नी, शुभम भूमि विवाद के कारण लाठियां लेकर उसके घर में घुस आए। जिसके बाद पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे।

विरोध करने पर पड़ोसियो ने दोनों भाईयों की पिटाई कर दी। बीच-बचाव के दौरान पड़ोसियों ने पीड़ित पक्ष के परिवारिक सदस्यों को भी लहूलुहान कर दिया। इसके बाद पड़ोसियों ने पथराव कर दोनों भाईयों को चोटिल कर दिया। पीड़ित का कहना है कि पड़ोसियों ने उनके मोबाइल को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पूरा तंत्र सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा कि केजरीवाल को जमानत न मिले, यह तानाशाही है: सुनीता