Kanpur: अकासा एयर की अयोध्या से फ्लाइट, कानपुर निराश, जनप्रतिनिधियों की लचर पैरवी से सफेद हाथी बना नया टर्मिनल

Kanpur: अकासा एयर की अयोध्या से फ्लाइट, कानपुर निराश, जनप्रतिनिधियों की लचर पैरवी से सफेद हाथी बना नया टर्मिनल

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर एयरपोर्ट से अकासा एयरलाइंस ने उड़ान शुरू करने के लिए हामी भर ली थी, लेकिन अयोध्या की पैरवी भारी पड़ गई। नतीजन फ्लाइट अयोध्या के हवाले हो गई। अब कानपुर को कब फ्लाइट मिलेगी, ये कोई नहीं जानता। 

अकासा एयर ने कानपुर से दिल्ली और मुंबई की उड़ान शुरू करने की तैयारी की थी। माना जा रहा था कि जुलाई माह से अकासा एयर कानपुर से फ्लाइट संचालन शुरू कर देगा। लेकिन कानपुर से मजबूत पैरवी नहीं होने के कारण फ्लाइट अयोध्या चली गईं। अब अयोध्या से अकासा की तीन फ्लाइटें उड़ान भर रही हैं।  जानकारी के मुताबिक फिलहाल अकासा के पास कानपुर से उड़ान भरने के लिए जहाज ही नहीं उपलब्ध है। 

ऐसे में एयरलाइंस की कानपुर से उड़ान पर सवालिया निशान लग गया है। आकाशा की तीन फ्लाइट अयोध्या से उड़ान भरती हैं, पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2.20 बजे दिल्ली पहुंचती है। दूसरी फ्लाइट दोपहर 3.40 बजे मुंबई की उड़ान भरती है और शाम 5.45 बजे मुंबई में लैंड करती है। बेंगलुरु के लिए सुबह 9.45 बजे अयोध्या से उड़ान है।   

प्रयागराज और वाराणसी भी शहर से आगे निकले 

150 करोड़ से नया टर्मिनल बनाए जाने पर कानपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद बंधी थी। लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी वर्तमान में हालत यह है कि प्रयागराज और वाराणसी के बाद अब अयोध्या विमान सेवा की कनेक्टिविटी के मामले में कानपुर से काफी आगे निकल चुका है। 

क्या बोले जिम्मेदार

अकासा एयर की फ्लाइट फिलहाल अयोध्या से उड़ान भरने लगी है, कानपुर से एयरलाइंस कब उड़ान भरेगी, इसकी पुख्ता जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से ही मिल सकेगी। अभी तक किसी एयरलाइंस ने उड़ान के लिए संपर्क नहीं किया है। - संजय कुमार, निदेशक, कानपुर एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें- Kanpur: हैलट में बिन बिजली मचा हाहाकार, मरीज हुए बेहाल, सीएम व ऊर्जा मंत्रालय को बिजली आपूर्ति के लिए लिखा गया पत्र

 

ताजा समाचार

BREAKING कानपुर में बैंक के हेड कैशियर को ट्रेन ने उड़ाया...मौत: फोन पर बात कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे
बहराइच: दो दिन पूर्व झाड़फूंक करने वाले बाबा के साथ दिखी महिला का झाड़ियों में मिला शव, आरोपी हिरासत में
Unnao: जेबें तो भर गईं ‘हुजूर’, सूखकर गिरने लगे लाखों के ‘खजूर’ ...पेड़ लगाने के नाम पर पालिका जिम्मेदारों ने किया लाखों का खेल
बरेली: सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण:केशव प्रसाद मौर्य
उन्नाव के गंगाघाट में एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों की मुरादें होती पूरी, मंदिर के सामने बना प्राचीन तालाब
IND vs BAN : मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका