लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से की मुलाकात
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रयासों के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को विपक्षी दलों से संपर्क किया। इस महत्वपूर्ण संसदीय पद के लिए राजग उम्मीदवार मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेगा।
सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आम सहमति बनाने के प्रयासों के तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहित अन्य विपक्षी नेताओं से बात की। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन दाखिल किया जा सकता है, लेकिन यह विपक्ष के रुख सहित विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगा।
ये भी पढे़ं- आपातकाल की 50वीं बरसी पर धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर बोला हमला, एक्स पर एक पोस्ट में कही ये बात...