आपातकाल की 50वीं बरसी पर धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर बोला हमला, एक्स पर एक पोस्ट में कही ये बात...

आपातकाल की 50वीं बरसी पर धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर बोला हमला, एक्स पर एक पोस्ट में कही ये बात...

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रदान ने 1975 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार की ओर से देश में लागू किये गये आपातकाल की 50वीं बरसी मौके पर कांग्रेस पर हमला बोला और कांग्रेस की तानाशाही के खिलाफ लड़ने वाले लोगों को नमन किया। 

 प्रधान ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “1975 में आज के ही दिन कांग्रेस ने अपनी सत्तालोलुपता और व्यक्तिगत स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए लोकतंत्र का गला घोंटकर देश को आपातकाल की आग में झोंक दिया था।

आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने संविधान के साथ-साथ देश की आत्मा पर भी कुठाराघात किया था। यह हमारे लोकतन्त्र का सबसे काला अध्याय था। उन सभी राष्ट्रसेवकों को नमन करता हूं, जिन्होंने लोकतन्त्र को पुनर्स्थापित करने और संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए कांग्रेस की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी। ” 

उल्लेखनीय है कि 25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार ने आंतरिक सुरक्षा का हवाला देते देश में आपातकाल लागू कर दिया था। आपातकाल लागू होते ही आंतरिक सुरक्षा कानून के तहत राजनीतिक विरोधियों की गिरफ्तारी की गई।

जयप्रकाश नारायण, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी, जॉर्ज फर्नाडीस सहित कई बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। नागरिकों के मौलिक अधिकार निलंबित कर दिए गए थे। प्रेस पर भी सेंसरशिप (पाबंदियां) लगा दी गई थी। हर अखबार में सेंसर अधिकारी बैठा दिया गया, उसकी अनुमति के बाद ही कोई समाचार छप सकता था। 

ये भी पढे़ं- दिल्ली जल संकट: अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं आतिशी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

 

ताजा समाचार

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए
मुरादाबाद : कार में प्रेमी के साथ थी पत्नी, बोनट पर लटक गया पति, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार