अग्निवीर सेना भर्ती रैली : पहले दिन 720 युवाओं ने आजमाई किस्मत

एआरओ अमेठी के तत्वावधान में डीआरसी ग्राउन्ड में शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती रैली

अग्निवीर सेना भर्ती रैली : पहले दिन 720 युवाओं ने आजमाई किस्मत

पहले दिन ट्रेड़समैन पद के लिए 13 जिले के युवा रैली में हुए शामिल

अयोध्या, अमृत विचार: देश के कुछ कर गु़जरने व देश सेवा का जज्बा लिए यहां डोगरा रेजीमेन्टल सेन्टर में सोमवार से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन 13 जिलों के 720 युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई।   भर्ती रैली मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एआरओ अमेठी के तहत आने वाले 13 जिलों के युवाओं की कार्यालय सहायक व एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी की भर्ती होगी। पहले दिन की भर्ती रैली शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को टाउट्स यानी दलालों से विशेष सावधान रहने व किसी तरह की जानकारी होने पर सूचित करने का अनुरोध किया गया है।

भारतीय सेना का अंग बन सम्मान सहित देश सेवा की ललक लिए एआरओ अमेठी के तहत 13 जिलों अम्बेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर के युवा सोमवार को यहां डोगरा रेजीमेन्टल सेन्टर के भर्ती ग्राउन्ड पहुंचे। पहले दिन अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) की श्रेणी के लिए अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हुए। अल सुबह लगभग तीन बजे से युवाओं को भर्ती ग्राउन्ड में जांच परख के बाद प्रवेश दिया गया। रैली में पहुंचे अभ्यिथ्रयों की पहले 1600 मीटर दौड़ परीक्षा हुई। उसमें 5.45 मिनट के अन्दर दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चक्र के लिए चयनित हुए।

दौड़ में सफल रहे युवाओं का फिजिकल टेस्ट हुआ जिसमें। जिग जैग बैलेंस, 9 फीट डिच, बीम व चिन अप के जरिए उनका फिजिकल टेस्ट लिया गया। फिजिकल टेस्ट में सफल रहे अभ्यर्थियों का शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) हुआ। इसमें अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन तथा छाती आदि मापन किया गया। इसमें सफल रहे युवाओं के मूल प्रमाण पत्रों आदि की जांच की गई। इस तरह सोमवार को इन सब प्रक्रिया से गुजरने के बाद सफल रहे अभ्यर्थी मेडिकल टेस्ट के लिए चयनित हुए। 

अब मंगलवार को एआरओ अमेठी के अन्तर्गत आने वाले सभी 13 जिलों अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर के युवा अग्निवीर कार्यालय सहायक व एसकेटी अग्निवीर तकनीकी की श्रेणी पद के लिए रैली में शामिल हो अपना भाग्य आजमाएगें। इस दौरान पुलिस-प्रशासन सजग व मुस्तैद रहा। रैली में डीआरसी हेड क्वार्टर लखनऊ व एआरओ अमेठी के सैन्य अधिकारियों ने अपनी भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:-जिम्नास्टिक अकेडमी से घर लौट रहे छात्रों को अगवा करने की कोशिश

 

ताजा समाचार

फिल्म 'दो पत्ती' में बाइक चलाने को लेकर चिंतित थी काजोल, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी Movie 
Hello... आपके पार्सल में गैर कानूनी सामान है, पुलिस अधिकारी बन युवती को किया Digital Arrest, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
हैती में गिरोह हमले में 70 लोगों की मौत, 3 हजार लोग जान बचाकर घर से भागे...सरकार ने की निंदा 
UP STF की बड़ी कार्रवाई: निवेशकों के 150 करोड़ों की ठगने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार
बहराइच: सीएमओ ने रात में चित्तौरा और पयागपुर समेत तीन स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों में रहा हड़ंकप
Lucknow Crime News: बीमारी से परेशान पत्नी ने खाया सल्फास तो पति फंदा लगाकर दी जान, इलाज के लिए एक माह पहले बेचा ई-रिक्शा