मेरठ के खिलाड़ी आदित्य मकोरवाल को डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया सम्मानित

मेरठ के खिलाड़ी आदित्य मकोरवाल को डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया सम्मानित

मेरठ। 23 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया। इस मौके पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें फलावदा निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य मकोरवाल को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (चेयरमैन उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) ब्रजेश पाठक ने सम्मानित किया। बता दें कि इस खास दिन दुनियाभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पांडेय, यूपी ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफ्त जुबैर रिजवी, यूपी खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान आदित्य के कोच एवं किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविंद शेरवालिया भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आगामी वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो जुलाई में गोवा में होगी। आदित्य वहां से क्वालीफाई करके सितंबर में उज़बेकिस्तान में आयोजित वाको वर्ल्ड कप एवं अक्तूबर में कम्बोडिया में आयोजित एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन होंगे।

क्या है ओलंपिक दिवस?
बता दें कि 23 जून 1894 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना की गई थी, ये दिन खेल, स्वास्थ्य और खुद को बेहतर बनाने का दिन माना जाता है। इसमें दुनियाभर से कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इस खास दिन को एक उत्सव की तरह मनाते हैं।

ये भी पढ़ें- मेरठ: वर्चस्व की जंग...फिर कार से बाइक टकराने पर विवाद, सरेआम शख्स की गोली मारकर हत्या