लखीमपुर खीरी: खाली पड़े प्लॉट में युवक का मिला शव, शिनाख्त नहीं

लखीमपुर खीरी: खाली पड़े प्लॉट में युवक का मिला शव, शिनाख्त नहीं

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के सैधरी बाइपास के निकट एक खाली पड़े प्लॉट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची संकटा देवी चौकी पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया है। 

रविवार की सुबह करीब 11 बजे कुछ लोगों ने सैधरी बाईपास के निकट खाली पड़े प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा देखा। शव पड़े होने की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। बाबूराम सर्राफ नगर, सैधरी समेत आसपास के अन्य मोहल्लों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची संकटा देवी चौकी पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक युवक के शव की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि शव जिला अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया गया है। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें। लखीमपुर-खीरी: बांकेगंज चौकी इंचार्ज और भीरा का सिपाही निलंबित, अभद्रता करने और रिश्वत लेने का आरोप