बहराइच: प्राइवेट अस्पताल के डायरेक्टर से फोन पर मांगी 20 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर शुरू की जांच
बहराइच, अमृत विचार। नानपारा कस्बे में संचालित एक अस्पताल के डायरेक्टर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नानपारा कोतवाली क्षेत्र में कस्बे में नवजीवन हास्पिटल संचालित है। अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर राजित राम ने पुलिस को तहरीर दी है।
बताया कि बीते दो जून की दोपहर में अज्ञात ने मोबाइल पर काल की। जब उन्होंने मोबाइल उठाया तो काल करने वाले ने बोला कि जिस जगह हम बता रहे है, वहां पर बीस लाख रुपये भिजवा दो। नहीं तो जान से मार देंगे। जिस पर वह काफी घबरा गए और थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व तहरीर मिली है। जिस पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: प्रेम-प्रसंग में मिल रही थी धमकी, तो युवक ने कर ली सुसाइड, जानें पूरा मामला