बरेली: योग की ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराने में तीसरे स्थान पर रहा रुविवि
By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में 12 से 18 जून तक ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराने में रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है।
प्रदेश के विश्वविद्यालयों की ओर से 26 लाख 22 हजार 467 ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराई गईं, जिसमें रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 2 लाख 11 हजार, 805 शपथ ग्रहण कराईं। शुक्रवार को राजभवन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने इसे रिकार्ड में दर्ज किया।
एक लाख से अधिक शपथ ग्रहण कराने वाले विश्वविद्यालयों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय से प्रो. एसके पांडेय, प्रो. संजय गर्ग, प्रो. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. अमित सिंह और डॉ. नीरज कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या घटी, आईपीडी में बढ़ी