रुद्रपुर: सूदखोर ने चेक में हेराफेरी कर भर दिए सात लाख रुपये

रुद्रपुर: सूदखोर ने चेक में हेराफेरी कर भर दिए सात लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना आईटीआई की रहने वाली महिला ने सूदखोर पर चेक में हेराफेरी कर लाखों रुपये भरने और फर्जी मुकदमा करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना आईटीआई निवासी कुंती देवी ने बताया कि वह ठेली लगाकर परिवार का गुजर बसर करती है। डेढ़ साल पहले उसने एक सूदखोर से 25 हजार रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। इसके बाद उसने ब्याज सहित मूल राशि को भी वापस कर दिया था। आरोप था कि सूदखोर ने पैसा देते वक्त उससे ब्लैंक चेक लिया था और भुगतान करने के बाद पता चला कि सूदखोर ने चेक में हेराफेरी कर सात लाख रुपये भर दिए।

आरोपी ने न्यायालय में धनराशि भुगतान का मुकदमा भी डाल दिया। जिस कारण वह मानसिक अवसाद से जूझ रही है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर प्रकरण की जांच करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर एसएसपी ने प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ताजा समाचार

दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद की पूर्व संध्या पर दी बधाई, कहा- भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है त्योहार
Kanpur: नवरात्र के पहले दिन सक्रिय रहे चोर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी समेत दो के गले से चेन पार, कई लोगों के पर्स व मोबाइल गायब