रुद्रपुर: सूदखोर ने चेक में हेराफेरी कर भर दिए सात लाख रुपये

रुद्रपुर: सूदखोर ने चेक में हेराफेरी कर भर दिए सात लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना आईटीआई की रहने वाली महिला ने सूदखोर पर चेक में हेराफेरी कर लाखों रुपये भरने और फर्जी मुकदमा करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना आईटीआई निवासी कुंती देवी ने बताया कि वह ठेली लगाकर परिवार का गुजर बसर करती है। डेढ़ साल पहले उसने एक सूदखोर से 25 हजार रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। इसके बाद उसने ब्याज सहित मूल राशि को भी वापस कर दिया था। आरोप था कि सूदखोर ने पैसा देते वक्त उससे ब्लैंक चेक लिया था और भुगतान करने के बाद पता चला कि सूदखोर ने चेक में हेराफेरी कर सात लाख रुपये भर दिए।

आरोपी ने न्यायालय में धनराशि भुगतान का मुकदमा भी डाल दिया। जिस कारण वह मानसिक अवसाद से जूझ रही है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर प्रकरण की जांच करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर एसएसपी ने प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं।