Bareilly news: अनदेखी...कहने को पॉश इलाका, बारिश में घर बन जाते हैं तालाब

सफाई न होने से चोक पड़े हैं आवास विकास के नाले, बाशिंदों को सताने लगी जलभराव की चिंता

Bareilly news: अनदेखी...कहने को पॉश इलाका, बारिश में घर बन जाते हैं तालाब

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम नालों की सफाई का दावा कर रहा है। इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च भी हो चुके हैं। बरसात से पहले सभी नालों की सफाई करने की बात कही जा रही है, लेकिन हकीकत में अभी शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। सिविल लाइंस के पास आवास विकास काॅलोनी के लाेगों को चिंता सताने लगी है कि बारिश का मौसम नजदीक है और अभी तक मुख्य नाला साफ नहीं हो पाया है। ऐसे में बारिश हुई तो पानी घरों में घुस जाएगा।

वार्ड नंबर 32, गांधी उद्यान में आईजी, सीएमओ कोठी के सामने का मुख्य नाला अभी तक साफ नहीं हुआ है। यहां पर आवास विकास, सिविल लाइन, अक्षर विहार तक जलभराव होता है। महिलाओं ने बताया कि नाले की सफाई न होने से घर में पानी घुस जाता है। इसका इंतजाम समय रहते होना चाहिए। कुछ लोगों ने बताया कि कमरे और बरामदे का फर्श ऊंचा करवा दिया, लेकिन इसके बाद भी बारिश के समय में पानी घुस ही जाता है। इसकी शिकायत भी नगर निगम में कई बार की गई, पर निदान नहीं हो सका। उद्यमी व समाजसेवी आरपी आर्य ने कमिश्नर से शिकायत कर समस्या के निदान की मांग की है। पार्षद पुष्पेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि नाला सफाई का काम बहुत जल्द हो जाएगा। इसके लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।

लोगों ने कुछ इस तरह बयां की अपनी पीड़ा
नाला सफाई न होने से जलभराव की चिंता सता रही है, क्योंकि बारिश का मौसम भी नजदीक आ गया है। इसको लेकर शिकायत भी की जा चुकी है। पार्षद भी इधर देखने के लिए नहीं आते हैं। अक्षर विहार के पास नाला साफ नहीं है। अधिकारियों के आवासों में भी पानी भर जाता है-जूही गुप्ता, महामंत्री, काली बाड़ी मंडल, भाजपा, आवास विकास काॅलोनी

हर साल घरों में बारिश का पानी घुस जाता है। इसके लिए हमने फर्श भी ऊंचा करा लिया, उसके बाद भी पानी नहीं रुक पाता। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी हम महिलाओं को होती है। मामला जानकारी में होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जरा भी परवाह नहीं है-स्वाति गुप्ता

नाला साफ न होने से हल्की बारिश में ही कालोनी में जलभराव हो जाता है। इससे कई दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर समय से नाला साफ हो जाए तो समस्या का समाधान हो जाता। आफसोस की बात है कि किसी का ध्यान इस ओर नहीं है-सुनीता शर्मा

शहर की पॉश काॅलोनी होने के बाद भी जलनिकासी का समुचित इंतजाम यहां पर नहीं है। नाला समय से साफ नहीं किया गया है। इससे काॅलोनी की सड़कों पर बारिश के दौरान जलभराव हो जाता है। ऐसे हाल में यहां रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं-नीलिमा अग्रवाल

नाला सफाई न होने की वजह से घर के बरामदे तक जलभराव हो जाता है। अब चंद दिनों में ही मानसून आने वाला है। नाले की सफाई नहीं कराई गई है। हमने कमिश्नर को जानकारी दी है। समस्या को नगर निगम के अधिकारियों को गंभीरता से लेना चाहिए-आरपी आर्य, उद्यमी व समाजसेवी

बारिश का मौसम अब शुरू होने वाला है। नाले में जगह- जगह कूड़ा जमा है। इसके कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। बारिश के दिनों में यहां पर बुरा हाल हो जाता है। नाला साफ न होने से इस बार भी काॅलोनी में लोगों को जलभराव से जूझना पड़ेगा-संजय सक्सेना, आवास विकास काॅलोनी

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक को भारी पड़ी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक