पिथौरागढ़: पशुधन सहायक का शव लेने टीम को पैदल तय करनी पड़ी पूरे 100km.की दूरी...

पिथौरागढ़: पशुधन सहायक का शव लेने टीम को पैदल तय करनी पड़ी पूरे 100km.की दूरी...

पिथौरागढ़, अमृत विचार। पहाड़ों की शांत,सुंदर वादियों में पैदल ट्रैक करने का मजा कौन नहीं लेना चाहता पर जब परिस्थितियां विपरीत हों तो मजा सजा में बदल जाता है। पहाड़ में दो-चार दिन बिताने-घूमने जाने वाले शायद ये बात न समझ पाएं क्योंकि उन्हें तो केवल सेल्फी,वीडियो से मतलब होता है लेकिन जीवन कितना कठिन है ये उस जगह के निवासी ही बता सकते हैं।

ऐसा ही कुछ ल्वां गांव की स्थिति है जहां आज भी सड़क नहीं पहुंची है ऐसे मैं कोई अनहोनी हो जाए तो कितनी फजीहत हो सकती है इसका अंदाज आप स्वयं लगा सकते हैं, ताजा प्रकरण ल्वा गांव पहुंचे पशुधन सहायक गंगोलीहाट के सिरोला गांव निवासी पशुधन सहायक दान सिंह (59) पुत्र देव सिंह का सामने आया है जो विभागीय कार्य से यहां पहुंचे हुए थे। और अचानक सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उनकी तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई।

ऐसे में ल्वां गांव में पशुधन सहायक का शव लाने के लिए एक टीम को 50 किमी पैदल पहले गांव जाना पड़ा और फिर खतरों भरे रास्ते से 
शव को स्ट्रेचर पर लाद वापस 50 किमी. की दूरी तय करनी पड़ी। इस टीम में मुनस्यारी थाना पुलिस के एसआई देवेंद्र बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक दिनेश भंडारी, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, होमगार्ड देवेंद्र सिंह शामिल रहे और हर कोई उनकी तारीफ कर उन्हे दुआएं दे रहा है। टीम ने मंगलवार को पशुधन सहायक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

ताजा समाचार

लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले-राहुल गांधी का पीएम बनने का सपना जल्दी नहीं होगा पूरा  
IND-W vs SA-W : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 'करो या मरो' वाले दूसरे टी20 मैच में वापसी करना चाहेगी भारतीय महिला टीम
फरीदाबाद में जर्जर मकान का छज्जा गिरा, हंस खेल रहे तीन भाई-बहनों की दबकर मौत
Exclusive: मेगा लेदर क्लस्टर के लिए खरीदी गई प्रतिबंधित भूमि का नहीं हुआ दाखिल-खारिज; जिलाधिकारी को भेजी गई गड़बड़ी की रिपोर्ट
कासगंज: पटियाली में अपंजीकृत अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लिनिकों का मुद्दा सीएम तक पहुंचा
टीम में लगातार बदलाव करना पसंद नहीं था, रोहित शर्मा के लिए सहायक की भूमिका निभाई : राहुल द्रविड़