बरेली: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को तीन दबंगों ने पीटा...वर्दी भी फाड़ी, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को तीन दबंगों ने पीटा...वर्दी भी फाड़ी, रिपोर्ट दर्ज

बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार: थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव खाता में ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड का गांव के ही तीन दबंगों ने रास्ते में रोककर दीवान कहकर मजाक उड़ाया। उसके बाद घर के रास्ते से निकलने को लेकर ताना दिया। होमगार्ड ने जब रास्ता सार्वजनिक होने की बात कही तो तीनों ने गाली-गलौज कर उसकी पिटाई की और वर्दी भी फाड़ दी। होमगार्ड की तहरीर पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गांव खाता निवासी होमगार्ड रिजवान हैदर ड्यूटी के लिए मंगलवार की सुबह करीब सात बजे घर से निकले तो रास्ते में गांव के ही सनब्बर अली, नाजिर अली और इरफान ने उन्हें रोक लिया। पहले तो उन पर तंज कसा कि दीवान बना फिरता है और फिर उनके घर की गली से निकलने का कारण पूछने लगे। 

होमगार्ड के रास्ता सार्वजनिक होने की बात कहने पर तीनों उत्तेजित हो गए और गालीगलौज करते हुए लात-घूंसों से होमगार्ड की पिटाई करने लगे। इस दौरान उनकी वर्दी भी फाड़ दी। साथ ही खंभे से बांधकर मारने की बात कही। गांव के लोगों ने होमगार्ड को बचाया तो भविष्य में देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: सीओ मीरगंज की बढ़ेंगी मुश्किलें, पीड़ित भट्ठा मालिक के बयान दर्ज...जानिए मामला