बरेली: SSP ने सीओ बहेड़ी से जांच रिपोर्ट तलब की, इंस्पेक्टर का गाली देते दो ऑडियो हुए थे वायरल

बरेली: SSP ने सीओ बहेड़ी से जांच रिपोर्ट तलब की, इंस्पेक्टर का गाली देते दो ऑडियो हुए थे वायरल

बरेली, अमृत विचार: शीशगढ़ थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार का एंटी करप्शन और पत्रकारों को गाली देने के वायरल ऑडियो के मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार से जांच रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट के बाद इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई हो सकती है।

मुकदमे को खत्म करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरोगा को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार का बेहद खास बताए जाने के बाद शीशगढ़ इंस्पेक्टर बौखला गए। उनके सोमवार को दो ऑडियो वायरल हुए जिसमें वह एंटी करप्शन की टीम को धमका दे रहे थे। दोनों ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सीओ बहेड़ी को जांच दी थी। मामले में एसएसपी ने मंगलवार को सीओ बहेड़ी से जांच रिपोर्ट तलब की है।

शीशगढ़ थाना प्रभारी के दो ऑडियो वायरल हुए थे। सीओ बहेड़ी से जांच रिपोर्ट तलब की गई है। जांच रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी

यह भी पढ़ें- Bareilly News: गर्मी..! मोर्चरी में ही निकल गया कर्मचारी का दम, कुछ घंटे पहले स्वस्थ घूम रहा था राजा