पीलीभीत: ब्रह्मचारी घाट पर स्नान करने पहुंचे और गोवंश के शवों पर पड़ी नजर..फिर लगाई भाजपा चेयरमैन को कॉल, तब पहुंची टीम

पीलीभीत: ब्रह्मचारी घाट पर स्नान करने पहुंचे और गोवंश के शवों पर पड़ी नजर..फिर लगाई भाजपा चेयरमैन को कॉल, तब पहुंची टीम

पीलीभीत, अमृत विचार: ब्रह्मचारी घाट के किनारे आधा दर्जन से अधिक गोवंशीय पशुओं के क्षत विक्षत शव पड़े मिले। शव कई दिन पुराने प्रतीत हो रहे थे। गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को दी। जिसके बाद नगर पालिका चेयरमैन के सहयोग से शवों को गड्ढा खोदकर दफन कराया गया।

मामला रविवार का बताया जा रहा है। गंगा दशहरा के मौके पर ब्रह्मचारी घाट पर लोग स्नान करने के लिए पहुंच रहे थे। हिंदू महासभा युवा विंग के जिला महामंत्री आयुष सक्सेना को कुछ लोगों ने सूचना दी कि घाट के किनारे पर कुछ गोवंशीय पशु मृत पड़े हैं। शव क्षतविक्षत हालत में थे।

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव पुराने हैं। इस पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उनकी मानें तो करीब आठ पशु मरे हुए मिले। शव क्षत विक्षत हालत में थे। इस पर युवा विंग के जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा को दी गई।  

उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल को अवगत कराते हुए शवों को दफन कराने में मदद मांगी। जिसके बाद नगर पालिका से जेसीबी लेकर टीम पहुंची। गड्ढा खुदवाकर पशुओं को दफन करा दिया गया। चेयरमैन डॉ.आस्था अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम भेजी गई थी। पशुओं के शव पुराने थे। उनको गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- दोस्तों संग उत्तराखंड गया पीलीभीत का अधिवक्ता नदी में डूबा..परिवार चिंतित, मचा कोहराम

ताजा समाचार

इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट आज से शुरू, लगभग 2,300 प्रतिभागियों लेंगे भाग
कानपुर में बुजुर्ग महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास...पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
VIDEO : अमेरिका में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'चार ‘आई’ करेंगे विकसित भारत के सपने को साकार
Kanpur Murder: दिव्यांग की सिर कुचल कर हत्या...खेत में मिला रक्तरंजित शव, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
बरेली गोलीकांड: विवादित प्लॉट पर फिर कब्जा करने की कोशिश?, SSP ने भेजी पुलिस
पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका