लखनऊ में पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार, भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल, जानें कब मिलेगी राहत
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। रविवार को पारा 46 डिग्री के पार हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था। तेज गर्मी के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के लोग को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। 20 जून तक राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से 18 जून के बाद पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में भीषण लू की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, इटावा और रायबरेली में भीषण लू की संभावना है।