Kanpur News: बिकने के लिए तैयार अपार्टमेंट सील, KDA ने तेज किया अभियान, अवैध इमारतों व भूखंडों पर की कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। केडीए अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। एक बार फिर अभियान चलाकर केडीए के अधिकारियों ने 10 अवैध भूखंडों को सील कर दिया। पहली बार दक्षिण क्षेत्र के जोन 3 में कार्रवाई की गई। यहां बनकर बिकने के लिए तैयार कई अपार्टमेंट को केडीए ने सील कर दिया तो डीबीएस मार्केट में भी कई दुकानें सील की गईं।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र के अन्तर्गत परिसर संख्या-210, ब्लाक डब्लू-2, जूही कलां, परिसर संख्या-784/15, ब्लाक डब्लू-1 साकेत नगर, परिसर संख्या-13/141, 13/142 व 13/143, ब्लाक-13, गोविन्द नगर के साथ ही दुकान नं-36, 37, 38, 39 व 40, डीबीएस मार्केट, गोविन्द नगर, परिसर संख्या-47 बी. दादा नगर को सील करने की कार्रवाई की गयी।
इस दौरान विशेष कार्याधिकारी (प्रवर्तन जोन-3) बृजेन्द्र उपाध्याय के निर्देशन में अवर अभियन्ता रामदास व अन्य सम्बन्धित प्रवर्तन (जोन-3) का स्टाफ मौजूद रहा। केडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध और अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण के विरुद्ध सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तेजी से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।