T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराया, हेड-स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी
By Moazzam Beg
On
ग्रॉस आइलेट। ट्रैविस हेड (68) और मार्कस स्टोइनिस (59) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से ग्रुप बी में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। इस मैच में स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड भी ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 8 में पहुंच गया।
ये भी पढे़ं- T20 World Cup 2024: गीली आउटफील्ड के कारण भारत-कनाडा मैच रद्द, अब सुपर 8 में अफगानिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम