लखीमपुर-खीरी: नेपाल सीमा से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर खाई में पहुंची, कई यात्री घायल

लखीमपुर-खीरी: नेपाल सीमा से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर खाई में पहुंची, कई यात्री घायल

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा तिकुनियां से सवारियां भरकर दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस अचानक थाना सिंगाही क्षेत्र में तीसरी पुलिया के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में जा पहुंची। हादसे से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और सीएचसी निघासन में भर्ती कराया है। 

हादसा शनिवार को हुआ। तिकुनियां सीमा से खचाखच सवारियां भरकर निजी डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी। चालक बस को तेज रफ्तार चला रहा था। सिंगाही-निघासन मार्ग पर तीसरी पुलिया के पास बस चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से टूट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पहुंची। गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। 

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सिंगाही अमित सिंह भदौरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बस में फंसे यात्रियों को राहगीरों और ग्रामीणों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस 108 से सीएचसी निघासन भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक  ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लिया गया है। उसके कागजों कोा कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: तीन युवकों ने नशे की हालत में जमकर मचाया उत्पात, बुलेट सवार और वन विभाग के एसडीओ को पीटा

 

ताजा समाचार