लखनऊ: बोरिंग मिस्त्री की आंखों में धूल झोंक नगदी और मोबाइल लूट ले गए बदमाश

चंद्रिका देवी रोड़ स्थित किसान पथ अंडरपास के नीचे की घटना

लखनऊ: बोरिंग मिस्त्री की आंखों में धूल झोंक नगदी और मोबाइल लूट ले गए बदमाश

बीकेटी, लखनऊ, अमृत विचार। बख्शी का तालाब थाना अंतर्गत चंद्रिका देवी रोड़ स्थित हरदौरपुर गांव के पास किसान पथ अंडरपास के नीचे बीती देर रात तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बोरिंग मिस्त्री को रोककर रास्ता पूछने लगे। जिसके बाद एक बदमाश ने मिस्त्री की आंख में सड़क किनारे से मिटटी उठाकर उसकी आंखों में झोंक दिया और नगदी समेत मोबाइल लूट ले गए। 

इटौंजा थाना क्षेत्र के उसरना ग्राम पंचायत के मझिगवां गांव निवासी बोरिंग मिस्त्री (नलकूप मिस्त्री) शिवनाथ शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे अपना काम करके अकेले मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी चंद्रिका देवी रोड़ पर स्थित किसान पथ अंडरपास के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने मिस्त्री को ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया तो मिस्त्री ने मोटरसाइकिल रोंक दी। जिसके बाद वह उनसे इंदौराबाग की तरफ जाने का रास्ता पूछने लगे। 

शिवनाथ के मुताबिक अचानक एक बदमाश ने सड़क किनारे पड़ी धूल (मिट्टी) उठाकर उनकी आंखों में झोंक दिया जिससे उन्हें दिखना बंद हो गया और बदमाश उनकी जेब से दस हजार रुपये की नगदी समेत मोबाइल फोन लूटकर इंदौराबाग की तरफ भागे। मिस्त्री ने बाइक सवार तीनों का कुछ दूर तक पीछा भी किया परतुं कुछ दूर बाद वह ओझल हो गए।

जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी 112 नम्बर पर दी। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-बलिया: किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी