बरेली: सड़कों से कम होगा वाहनों का बोझ, बनेंगी छोटी-छोटी पार्किंग

बरेली: सड़कों से कम होगा वाहनों का बोझ, बनेंगी छोटी-छोटी पार्किंग

बरेली, अमृत विचार। शहर के भीड़-भाड़ वाले बाजारों और व्यस्ततम इलाकों की सड़कों से वाहनों का बोझ कम होगा। इन इलाकों में लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत कलेक्ट्रेट और कचहरी के आसपास दोपहिया वाहनों और कार के लिए पार्किंग बनाने की तैयारी तेज हो …

बरेली, अमृत विचार। शहर के भीड़-भाड़ वाले बाजारों और व्यस्ततम इलाकों की सड़कों से वाहनों का बोझ कम होगा। इन इलाकों में लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत कलेक्ट्रेट और कचहरी के आसपास दोपहिया वाहनों और कार के लिए पार्किंग बनाने की तैयारी तेज हो गई है। पार्किंग बनने के बाद कलेक्ट्रेट चौक के आसपास, रजिस्ट्री कार्यालय रोड और कचहरी रोड पर वाहनों की भीड़ नजर नहीं आएगी। इससे लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

बड़े काम्प्लेक्स और भीड़ वाले बाजारों के आसपास भी पार्किंग बनाई जाएंगी। कलेक्ट्रेट परिसर में तहसील गेट की तरफ से कार पार्किंग बनाने के लिए नगर आयुक्त को सुझाव दिया गया है। बुधवार को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने जिलाधिकारी नितीश कुमार से इस संबंध में फोन पर बात की। साथ ही पार्किंग बनाने के लिए सुझाव भी लिए। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम सिटी कार्यालय के बगल में खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग बनाने का सुझाव दिया।

रजिस्ट्री दफ्तर रोड पर भी भूमि बताई। किसी ने नगर आयुक्त को एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने बने चौधरी चरण सिंह पार्क के पास पार्किंग बनाने का सुझाव दिया था लेकिन वहां जगह कम है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त से कहा है कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में छोटी-छोटी पार्किंग बनाने से सड़कों पर वाहनों के खड़े होने पर रोक लगेगी।

इधर, जिलाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत उन क्षेत्रों को वाहन पार्किंग के लिए चिह्नित किया जा रहा है जहां पार्किंग बनाने की संभावनाएं हैं। कुछ स्थान नगर आयुक्त को बताए गए हैं। कलेक्ट्रेट और कचहरी के आसपास पार्किंग बनने से सड़कों पर बेतरतीब वाहनों के खड़े होने पर रोक लग जाएगी।