अमरोहा : जिंदा गोवंशीय पशुओं को दफनाने के मामले में एसडीएम का तबादला, ईओ निलंबित
मामला शासन तक पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने की कार्रवाई, हसनपुर में नई एसडीएम को सौंपा तहसील क्षेत्र का कार्यभार
हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। हसनपुर की कान्हा गोशाला में मृत सात गोवंशीय पशुओं के साथ कुछ जिंदा गोवंश को दफनाने का मामला शासन तक पहुंचने के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने एसडीएम भगत सिंह का तबादला कर दिया। इनकी जगह एसडीएम सुनीता सिंह को हसनपुर तहसील क्षेत्र का कार्यभार सौंपा है। जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद शासन से ईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
हसनपुर नगर के मोहल्ला खेवान स्थित कान्हा गोशाला में बुधवार रात सात गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद अधिकारियों के कहने पर गोशाला के कर्मचारी मृत गोवंशीय पशुओं के साथ जिंदा को भी जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर दफना रहे थे, तभी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
गुरुवार को जिलाधिकारी ने घटना की रिपोर्ट शासन को भेजी। इसमें गोवंशीय पशुओं को जिंदा दफनाने को लेकर अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। उधर, शासन ने डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मृत गोवंशीय पशुओं के शवों का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया गया। एसडीएम व ईओ की लापरवाही सामने आई। इसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई है। -राजेश कुमार त्यागी, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें : ज्वेलर्स के नौकर की हत्या : 85 लाख रुपये बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार....SSP ने किया खुलासा