प्रयागराज: बिजली चोरों ने उड़ाई ईमानदार उपभोक्ताओं की नींद, ट्रिपिंग-लो वोल्टेज से जगराता के लिए मजबूर हैं लोग
अमृत विचार, प्रयागराज। आसमान से आग उगलती गर्मी के बीच बिजली की ट्रिपिंग और लो वोल्टेज ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। कटियामार बिजली चोरों के खिलाफ शिकायतों का ढेर लगा है। लेकिन बिजली विभाग करे भी तो कितना? उसे न जनता का सहयोग मिल रहा है न स्थानीय जनप्रतिनिधियों का। मुठीगंज ऊंचा मण्डी में कटिया मारकर बिजली इस्तेमाल करने वालो की कई शिकायत हुई हैं। आरोप हैं कि कुछ लोग चोरी के बिजली से एसी व अन्य हैवी पावर की मशीन इस्तमाल करते हैं, जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों को लो वोल्टेज की समस्या हो रही हैं। जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियो ने मुख्य अभियन्ता, प्रथम से की है।
रात होते ही शुरू हो जाते है कटियामार
ऊंचामंडी निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अभियन्ता वितरण, प्रयागराज क्षेत्र प्रथम को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि मोहल्ले में कुछ लोग चोरी की बिजली से एसी व अन्य हैवी पावर की मशीने इस्तमाल करते हैं। जिसकी वजह से रात होते ही लो वोल्टेज समस्या शुरू हो जाती हैं। जिससे लोग परेशान हो रहे है। लो वोल्टेज के चलते इन्वर्टर भी जवाब दे जाते हैं। टंकी में पानी भरने में समस्या और बिजली रहने के बाद भी पंखा ठीक से नहीं चल रहा। गर्मी में यही स्थिति हमेशा बन जाती हैं।
करेली और कसारी मसारी में संगठित बिजली चोरी
शहर में बिजली चोरी के सबसे अधिक मामले करेली से आ रहे हैं। घनी आबादी वाली कई मुस्लिम बस्तियों में पूरे दिन कटिया से बिजली इस्तेमाल होती है। बिजली विभाग की टीम जाती है तो उन्हे वहां से दौड़ा लिया जाता है। क्योंकि वहां कटियामार संगठित हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही
शिकायतकर्ता ने बताया इससे पहले भी रामबाग उपखण्ड में लिखित शिकायत बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को दिया लेकिन कार्यवाही तो दूर कोई जांच करने भी मौके पर नहीं पहुंचा।