Kanpur Dehat: नाले के पास मिला अज्ञात युवक का आधा सड़ा शव, गले व चेहरे पर चोट के निशान, बहा था खून, हत्या की आशंका

Kanpur Dehat: नाले के पास मिला अज्ञात युवक का आधा सड़ा शव, गले व चेहरे पर चोट के निशान, बहा था खून, हत्या की आशंका

कानपुर देहात, अमृत विचार। मंगलपुर थाना क्षेत्र के लौआ की मडैया गांव के सामने नहर पटरी के किनारे नाले के पास से एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। उसके गले व चेहरे पर चोट के निशान थे। जिससे खून बहा था। शव आधा सड़ चुका था। चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। वहीं फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।

गुरुवार को लौआ की मडैया गांव के सामने नहर पटरी किनारे नाले के पास एक करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। मृतक काला लोवर और नीली जांघिया पहने हुए था। शव पड़े होने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने उसकी पहचान का प्रयास भी किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। 

चौकीदार ने शव पड़े होने की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। लोगों में युवक की हत्या कर शव फेंकने की चर्चा रही। लोगों का कहना था कि युवक बाहरी प्रतीत हो रहा है। युवक की लाश आधी सड़ चुकी है। 

शव के पास से पुट्टी करने वाली लोहे की दो पत्ती बरामद हुई हैं और कुछ ही दूरी पर एक रंगीन शर्ट व एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई। मृतक की जेब से दो पान मसाला व एक माचिस बरामद हुई। चौकी इंचार्ज झीझक अनुज अवस्थी ने बताया कि शव आधा सड़ चुका है। घटना करीब चार दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को मोर्च्युरी में रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: छात्र नेता हत्याकांड में आरोपी सपा नेता जग्गू यादव गिरफ्तार, भाई फरार, तलाश में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत