लखनऊ: विधानभवन में मनोज पांडे के नाम पर काली पट्टी चिपकाई गई
By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। विधानभवन में मनोज पांडेय के नाम के आगे लगी मुख्य सचेतक की प्लेट पर काली पट्टी लगा दी गई है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक बने डॉक्टर मनोज पांडेय विधानसभा में बतौर मुख्य सचेतक का कार्यभार निभा रहे थे। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली, उन्हें गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी में शामिल कराया था।
हालाँकि भारतीय जनता पार्टी रायबरेली और अमेठी दोनों सीट पर हार गई, सपा नेताओं ने भी मनोज पांडेय को लेकर कई मंच पर बयानबाजी की थी। वहीँ अभी तक मनोज पांडेय की पट्टिका पर काली पट्टी लगाने को लेकर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें - Video-लखनऊ की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दूर तक उठ रहा काला धुआं