हल्द्वानी: क्या Mtv की टीम बना पाएगी स्वाला गांव में पैरा नॉर्मल एडवेंचर पर आधारित 21 Episode ?

हल्द्वानी: क्या Mtv की टीम बना पाएगी स्वाला गांव में पैरा नॉर्मल एडवेंचर पर आधारित 21 Episode ?

हल्द्वानी, अमृत विचार। आपने चंपावत जिले के भूतिया गांव के नाम सुना ही होगा..जी हां हम स्वाला गांव की ही बात कर रहे हैं। ये वहीं गांव है जिसकी तस्वीर  25 फरवरी 1952 के बाद धीरे-धीरे बदलने लगी... गांव में भूतों का वास बताया जाने लगा और अच्छा खासा गांव वीरान हो गया

यह सब तब शुरू हुआ जब देश में पहले लोकसभा चुनाव की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पीएसी मेरठ बटालियन का एक वाहन स्वाला के समीप गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पीएसी के आठ जवानों की दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने जवानों की मदद की बजाय उनका सामान चुरा लिया और उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया। इसके बाद मानो गांव को जवानों का अभिशाप लग गया और उनकी आत्माओं ने ग्रामीणों को डराना शुरू कर दिया।

गांव में विचित्र घटनाएं होने के साथ ही रात में रोने चिल्लाने की आवाजें डराने लगीं। इस कारण खेती किसानी के लिए प्रसिद्ध गांव के ग्रामीण एक-एक कर गांव से पलायन कर गए और गांव वीरान होने के साथ ही भुतहा बन गया। आसपास के गांवों के ग्रामीण बताते हैं कि खौफ के कारण गांव में रात में कोई नहीं रहता है। पूर्व में म्वांला गांव में मंसूर की खेती काफी होती थी, लेकिन ग्रामीणों के गांव छोड़ देने से खेती किसानी पूरी तरह से चौपट हो गई।

अब यह गांव एक बार फिर सुर्खियों में आना वाला है दरअसल मुंबई से एमटीवी की प्रोडक्शन टीम जल्द यहां पहुंचने वाली है और नौ प्रतियोगियों के साथ पहली बार पैरा नॉर्मल एडवेंचर पर आधारित रियलिटी शो तैयार करेगी।

निर्देशक रीना भाष्कर ने बताया कि रियल्टी शो में देश भर के नौ प्रतियोगियों के बीच 21 एपीसोड का फिल्मांकन किया जाना है, इस दौरान प्रतियोगी लोगों के दिलों में भूत आदि के खौफ और डर को बाहर निकालेंगे। इसके लिए एमटीवी की 100 से 150 सदस्यीय प्रोडक्शन टीम शूटिंग के लिए स्वाला गांव में पहुंचेगी और शूटिंग पूरी होने तक गांव में ही रात्रि विश्राम करेगी।

क्या विरान और उपेक्षा के शिकार इस गांव के दिन एक बार फिर बहुरने वाले हैं..यह आने वाला वक्त बताएगा पर लोगों में इस बात का क्रेज जरूर है कि क्या एमटीवी की टीम यहां शूट करने में  सफल हो पाएगी..क्या गांव से जुड़ी यह कहानी कोई खलल पैदा करेगी.. इन जैसे अनेकों सवाल लोगों के दिमाग में घूम रहे हैं। पर हां एक बात तो है अगर शो सफल रहा तो गांव के दोबारा गुलजार होने की उम्मीद भी जाग जाएगी।