बड़ा मंगल : लेटे हनुमान मंदिर में गूंजी बजरंगबली की जय-जयकार
भव्य श्रृंगार के साथ हुई महाआरती, चढ़े छप्पन भोग

प्रयागराज, अमृत विचार। ज्येष्ठ माह के तीसरे और आखिरी मंगलवार को बजरंगबली के प्रति आस्था उमड़ी। बजरंगबली के मंदिरों में जयकारों के साथ आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही भक्त उमड़े तो दिन चढ़ने के साथ भक्ति का रंग मार्गों पर भी प्रवाहित हुआ। संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भोर की सुबह मंगल आरती की गई। सुबह चार बजे से ही भक्तों ने बजरंगबली के जयकारे से मंदिर गूंजने लगे।
फूलों से सजे हनुमंतलला की दिव्य छवि का दर्शन कर भक्त निहाल होते रहे। बंधवा पर निर्माण कार्य के चलते प्रवेश द्वार से ही श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा है, इसी रास्ते से भक्त वापस भी लौट रहे हैं। वही सिविल लाइन्स स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से हनुमान चलीसे का पाठ किया गया। बड़े मंगलवार को सामाजिक संस्थाओं ने भी शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर श्री बड़े हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में का भव्य श्रृंगार हुआ। बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी महाआरती की। वहीं महाप्रसाद का भोग भी लगाया गया। मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया।
बड़े मंगल के अवसर पर शहर के तमाम मंदिरों में भव्य आयोजन किया गया। श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजन और श्रृंगार हुआ। मंदिर को फूलों हर भव्य सजाया गया। साथ ही बड़े हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह मंगला काल में श्री बड़े हनुमान जी का अभिषेक और आरती की गई। गर्मी को देखते हुए शरबत का भंडारा चलाया गया। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। देर शाम तक मंदिर में भीड़ लगी रही।
शाम साढ़े चार बजे मंदिर में महाआरती की गई। इसके बाद सामूहिक सुंदरकांड का पाठ का आजोजन हुआ। वहीं, भक्तों को धूप से बचाने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी। महंत बलबीर गिरी ने बताया कि बड़े हनुमान मंदिर में लेटे बजरंग बली को प्रयागराज के नगर कोतवाल के रूप में माने जाते हैं। जेठ मास का यह तीसरा और बड़ा मंगलवार है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है।
यह भी पढ़ेः पुरुषों को 30 के बाद भी रहना है जवां और तंदुरुस्त, तो इन पांच पोषक तत्वों को डाइट में शामिल करना न भूले