BOI ने वापस की 400 दिन की विशेष सावधि जमा योजना, ब्याज दरों में भी करेगा कटौती
मुंबई, अमृत विचार | सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 7.30 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर वाली अपनी लोकप्रिय 400 दिन की विशेष सावधि जमा योजना को वापस लेने की घोषणा की तथा हाल ही में हुई रेपो दर में कटौती के मद्देनजर इस वर्ष 15 अप्रैल से अपनी अल्पकालिक और मध्यम अवधि की सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में भी कमी करने का फैसला किया है।
बैंक ने शनिवार को बताया कि अब तीन करोड़ रुपये से कम राशि वाली जमाओं पर 91 से 179 दिनों की अवधि के लिए 4.25 प्रतिशत और 180 दिन से एक वर्ष से कम की अवधि के लिए 5.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। एक वर्ष की सावधि जमा पर 7.05 प्रतिशत और एक वर्ष से दो वर्ष तक की जमाओं पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
वहीं, तीन करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की जमाओं पर 91 से 179 दिनों की अवधि के लिए 5.75 प्रतिशत, 180 से 210 दिनों के लिए 6.25 प्रतिशत और 211 दिन से एक वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इस श्रेणी में एक वर्ष की जमा पर भी 7.05 प्रतिशत और एक वर्ष से दो वर्ष तक कम अवधि की जमाओं पर 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रावधान भी किया है, जिसके तहत छह महीने और उससे अधिक की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर सुपर सीनियर सिटीजन को 0.65 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। संशोधित ब्याज दरें 15 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी।
ये भी पढ़े : OLA इलेक्ट्रिक ने लांच की इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स बाइक, एक बार चार्ज होने पर 500 किमी तक भरेगी फर्राटा
