पशुओं में खुरपका-मुंहपका की बढ़ी बीमारी, ब्रिटेन ने सभी यूरोपीय संघ देशों से मांस-डेयरी उत्पादों के आयात पर लगाया प्रतिबंध
लंदन। ब्रिटेन सरकार ने पशुओं में खुरपका-मुंहपका बीमारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यूराेपीय संघ से मांस और दुग्ध उत्पादों के निजी आयात पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। ब्रिटेन सरकार ने शुक्रवार को यहां जारी एक घोषणा में इस आशय की जानकारी दी गई। घोषणा के मुताबिक शनिवार से ब्रिटेन में आने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने निजी इस्तेमाल के लिए यूरोपीय संघ से किसी भी प्रकार के पशु, भेड, बकरियों, सूअर आदि के मांस और डेयरी उत्पादों को देश में लाने की अनुमति नहीं होगी।
ब्रिटेन सरकार ने मांस और डेयरी उत्पादों के व्यक्तिगत आयात पर प्रतिबंध को बढ़ाकर सभी यूरोपीय संघ देशों को इसमें शामिल कर लिया है, क्योंकि खुरपका-मुंहपका रोग पूरे महाद्वीप में फैल रहा है। घोषणा के मुताबिक देश में सैंडविच, चीज, मांस, कच्चा मांस और दूध और उसके उत्पादों को लाने में प्रतिबंध है, फिर चाहे ये वह डयूटी फ्री दुकानों से खरीदे गए हो या इनकी किसी भी तरह की पैकेजिंग हो। गौरतलब है कि सरकार की ओर से यह घोषणा ब्रिटेन के पशुधन को स्वस्थ रखने, देश की खाद्य सुरक्षा के लिए और किसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
घोषणा के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति फैसले का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसे सीमा पर छोडना होगा अन्यथा उसकें खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार के फैसले का उल्लंघन करने वालों पर 5000 पाउंड तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
ये भी पढें : भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान, रिएक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता
