मुरादाबाद : अब नया मुरादाबाद में शिफ्ट होंगे एमडीए के अधिकारी और कर्मचारी
जल्द सुधरेगी सालों पहले बनाई गई एमडीए की आवासीय कॉलोनी की दशा, उपाध्यक्ष के आदेश पर अधिकारी-कर्मचारियों ने शुरू की तैयारी
मुरादाबाद, अमृत विचार। नया मुरादाबाद में सालों पहले बनाए गए एमडीए अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासों को आबाद करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही जर्जर हालत में तब्दील हो चुके आवासों की मरम्मत कर रंगाई-पुताई का कार्य किया जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है इसी साल के अंत तक एमडीए अधिकारियों व कर्मचारियों को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 20 साल पहले दिल्ली रोड पर नया मुरादाबाद योजना लांच की गई थी। उसी समय कांठ रोड आशियाना में स्थित एमडीए का कार्यालय, उपाध्यक्ष आवास, अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास भी नया मुरादाबाद में शिफ्ट किए जाने थे। जिसके बाद धीरे-धीरे नया मुरादाबाद में एमडीए द्वारा बसाई गई आवासीय कॉलोनी में लोगों ने रहना शुरू कर दिया। जिसके बाद एमडीए के अधिकारियों ने भी वहां अपना कार्यालय, आवास शिफ्ट करने की योजना को अमलीजामा पहनाने का प्रयास शुरू किया।
जिसके क्रम में लगभग एक दशक पहले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने दिल्ली रोड पर अपना नया कार्यालय का निर्माण कराया। जिसके बाद साथ-साथ उपाध्यक्ष, सचिव व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के आवासों का भी निर्माण कराया गया था। लगभग दो साल पहले कांठ रोड के पुराने एमडीए कार्यालय भवन को नया मुरादाबाद स्थित नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन संबंधित क्षेत्र में कम आबादी के कारण अधिकारियों और कर्मचारी अपने आवास में नहीं शिफ्ट किए जा सके।
देखरेख, रंग रोगन के अभाव में यह आवास जर्जर हो गए हैं। इतना ही नहीं परिसर में बड़ी-बड़ी घास उग आई है। लेकिन, अब वीरान और खंडहर में तब्दील होती जा रही नया मुरादाबाद स्थित अधिकारी और कर्मचारियों की इस आवासीय कॉलोनी की दशा जल्द ठीक कराई जाएगी। उपाध्यक्ष के निर्देश पर आवासों का सर्वे करने के साथ उसकी मरम्मत का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया। जिसके बाद जल्द ही मरम्मत का काम भी शुरू हो जाएगा। साल के अंत तक कर्मचारियों और अधिकारियों को आशियाना कॉलोनी से नया मुरादाबाद योजना की कॉलोनी में शिफ्ट करने की योजना है।
नया मुरादाबाद स्थित एमडीए का कार्यालय शिफ्ट करने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बनी आवासीय कॉलोनी में अधिकारियों, कर्मचारियों को शिफ्ट करने की तैयारी है। देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुके इन आवासों को बेहतर बनाने के लिए सर्वे कराकर एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। इसी साल के अंत तक वहां शिफ्टिंग की तैयारी है।-शैलेष कुमार, उपाध्यक्ष, एमडीए
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गर्लफ्रेंड से बिछुड़ने से दुखी था छात्र, तय हो गया था युवती का रिश्ता