मुरादाबाद : रामगंगा विहार कालोनी में अधूरे निर्माण कार्य से लोगों को आवागमन में दिक्कत

लंबा चक्कर लगाकर लोग पहुंच रहे अपने घर, दो साल से चल रहा निर्माण कार्य, सीवरेज पाइपलाइन डालने के कार्य में सुस्ती पर नाराजगी जता चुके हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

मुरादाबाद : रामगंगा विहार कालोनी में अधूरे निर्माण कार्य से लोगों को आवागमन में दिक्कत

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के रामगंगा विहार कॉलोनी में जल निगम की ओर चल रहे सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के कार्य में सुस्ती नागरिकों पर भारी पड़ रही है। लोगों के घरों के आगे सड़क टूटी होने और गड्ढों से आवागमन में परेशानी हो रही है। स्पोर्ट्स स्टेडियम वाली मुख्य सड़क के एक तरफ दो साल से चल रहा काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।

रामगंगा विहार कॉलोनी में इन दिनों हर तरफ सड़क खोदाई के कार्य से लोगों को परेशानी हो रही है। रामगंगा विहार कॉलोनी के पुलिस चौकी के पास चौराहे के आसपास एक साल से काम चल रहा है। इससे आवाजाही प्रभावित होने के साथ ही दुकानदारों को भी नुकसान हो रहा है। सेल्स टैक्स कार्यालय के आसपास कार्य के चलते लोगों को घूम कर अपने घरों में पहुंचना पड़ रहा है। कई गलियों में चार पहिया वाहन न पहुंचने से दूसरों के दरवाजे पर लोग वाहन खड़ा कर रहे हैं। खोदाई के कार्य में कई जगह पेयजल पाइप लाइन आए दिन टूट रही है। जिससे भीषण गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत भी हो रही है।

अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना का कहना है कि कॉलोनी में सीवर पाइप लाइन बिछाने के कार्य के चलते जगह-जगह गड्ढे खोद कर छोड़े गए हैं। मधुबनी पार्क से लेकर रामा बुक डिपो तक साईं मंदिर मार्ग और दीनदयाल नगर में सड़कें टूटी हैं। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के कार्य में कई जगह पेयजल पाइप लाइन टूटने से जलापूर्ति प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व निगम के अन्य अधिकारियों से कई बार इस बारे में कह चुके हैं। स्मार्ट सिटी के काम के नाम पर नागरिकों की समस्या बढ़ गई है।

वहीं नगर विधायक रितेश गुप्ता ने भी रामगंगा विहार कॉलोनी, टीडीआई सिटी में काम में शिथिलता पर नाराजगी जताई थी। स्मार्ट सिटी की बैठक में भी कई बार इसका मुद्दा उठ चुका है। जिस पर नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है।

शहर के नाले-नालियां चोक, बारिश में न बन जाएं मुसीबत
बरसात का मौसम आने वाला है और महानगर के नाले-नालियां चोक पड़े हैं। कही ऐसा न हो कि बरसात में लोगों के लिए चोक पड़े नाले-नालियां मुसीबत न बन जाए। नगर निगम प्रशासन की अनदेखी लोगों को भारी पड़ सकती है। महानगर में स्मार्ट सिटी के तहत जगह-जगह विकास कार्य चल रहा है। बरसात में नाले बंद होने के कारण शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। कुछ कॉलोनियां तो ऐसी हैं, जहां महीनों बरसात का पानी उचित जल निकासी न होने के कारण भरा रहता है। शहर में कई जगह नालों में कूड़ा इस प्रकार भरा हुआ है कि पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। वहीं कहीं-कहीं तो नालों में घास भी उग आई है जो अगर बरसात से पहले साफ नहीं की गई तो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। वही साफ-सफाई न होने से आसपास के क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी है।

इन स्थानों पर चोक मिले नाले 
सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के पास से होकर गुजर रहा नाला सीधा रामगंगा नदी में गिरता है। इस नाले में रामगंगा विहार के साथ-साथ हरथला कॉलोनी का गंदा पानी भी आता है। वहीं रियाली कम्पाउंड के पास के नाले में सिविल लाइन क्षेत्र की कॉलोनियों का गंदा पानी आता है। यह नाला कूड़े से अटा पड़ा है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: सपा की राजनीति के चाणक्य कहे जाते थे डीपी यादव, 17 साल तक रहे प्रदेश सचिव के पद पर