गुस्सा था तो एयरपोर्ट से बाहर सिविल ड्रेस में दिखाती...कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर बोले मीका सिंह 

गुस्सा था तो एयरपोर्ट से बाहर सिविल ड्रेस में दिखाती...कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर बोले मीका सिंह 

नई दिल्ली। कंगना रनौत और सीआईएसएफ की महिला जवान के थप्पड़ कांड मामले में अब मीका सिंह भी कूद पड़े हैं। मीका ने महिला जवान कुलविंदर कौर और कंगना रनौत की फोटो शेयर कर एक पोस्ट लिखी है। सिंगर का कहना है कि 'हमने एक पंजाबी और सिख कम्यूनिटी के रूप में दुनियाभर में अपनी सेवा और रक्षा से पहचान बनाई है। एयरपोर्ट में कंगना रनौत के साथ जो हुआ, वो सुनकर दुख होता है।

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल एयरपोर्ट पर अपनी ड्यूटी पर थीं और उनका कर्तव्य बनता था कि वो अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा का ध्यान दें। ये दुखी करने वाली बात है कि उन्होंने किसी दूसरी सिचुएशन के अपने निजी गुस्से के चलते एक यात्री पर हमला करना सही समझा। उन्हें अपना गुस्सा एयरपोर्ट से बाहर सिविल ड्रेस में दिखाना चाहिए था। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का ये सही तरीका नहीं है। उनकी इस हरकत का असर दूसरी पंजाबी महिलाओं पर पड़ेगा और उन्हें उनकी नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाएगा, क्योंकि एक शख्स ने गलती की है।

https://www.instagram.com/p/C7593njSxi_/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

कंगना रनौत ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। कंगना ने कहा, दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की एक महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ गाली-गलौज की। कंगना ने वीडियो में कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंतित भी हैं। कंगना ने दिल्ली पहुंचने के बाद बयान जारी कर कहा कि महिला सिपाही उनकी ओर आई।  कंगना ने कहा, उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ''जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है। लेकिन, मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?'

वहीं महिला जवान कुलविंदर कौर का वीडियो भी सामने आया। इसमें कुलविंदर कौर कह रही हैं कि कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपए लेकर किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं। आपको बता दें कि 6 जून को कंगना 'मंडी की सांसद' के तौर पर अपने हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित घर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं। उन्हें चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। 

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत थप्पड़ कांड में बड़ा एक्शन, आरोपी महिला सिपाही को किया सस्पेंड