सीतापुर: बाबा ने कुटिया जलाने और मूर्तियों को खंडित करने का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

सीतापुर, अमृत विचार। थानगांव थाना इलाके के गोबरहिया नदी के किनारे बने आश्रम में बाबा की कुटिया जलाने का मामला सामने आया है। अराजकतत्वों ने कुटिया जलाने के साथ वहां बनी मूर्तियों को भी खंडित कर दिया है। बाबा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के वैन सोहलिया ग्राम सभा अंतर्गत एक आश्रम है। जो फलाहारी बाबा के नाम से आश्रम जाना जाता है।
बीती रात जब फलाहारी बाबा आश्रम पर न होकर अयोध्या में थे। तभी उनके आश्रम की कुटिया जलकर राख हो गयी। जिसमें रखा सामान भी जल गया। इसके साथ ही आश्रम क्षेत्र में बने शिवलिंग रूप भी टूटा मिला। जानकारी मिलने पर फलाहारी बाबा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। थानगांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक अनिल पांडेय ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं फलाहारी बाबा ने ग्राम प्रधान दारा चौहान पर पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है। थाना प्रभारी थानगांव जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।दोनों पक्षों में पहले से विवाद चला आ रहा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मस्जिद के सामने सींचपाल की चाकू से गोद कर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा