Love Couple Suicide In Kanpur: सगे बुआ के लड़के से प्रेम कर बैठी किशोरी...फिर दोनों ने दे दी जान, पढ़ें- पूरा मामला
कानपुर में प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या
कानपुर, अमृत विचार। अरौल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सहजना गांव मे दिल दहला देने वाली घटना घट गई है। सहजना गांव के की 16 किशोरी अपने बुआ के बेटे राम बिहारी 18 से प्रेम कर बैठी और दोनों विवाह रचाना चाहते थे, लेकिन उनके प्रेम के बंधन मे समाज के ताने आने और परिवारिक विरोध के चलते दोनों ने मौत का रास्ता चुन लिया।
राम बिहारी बिलग्राम के कुतवात का रहने वाला था। हालांकि की गुरूवार की रात घटना क्या हुई ये स्पष्ट नहीं हुआ।बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था। माना जा रहा है कि गुरुवार रात भी प्रेम प्रसंग को लेकर ही घर में विवाद हुआ होगा। जिससे तंग आकर दोनों ने सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी।
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि परिजनों के मुताबिक घटना में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: एक्शन मोड पर पुलिस कमिश्नर: अनुशासनहीनता व लापरवाही पर एसओ समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित, महकमे में सनसनी