अयोध्या: विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपे फल व छायादार पौधे

अयोध्या: विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपे फल व छायादार पौधे

अयोध्या, अमृत विचार। विश्व पर्यावरण दिवस पर 63 बटालियन सीआरपीएफ ने पौधरोपण का आयोजन किया। समारोह में कमांडेंट छोटेलाल, उप कमांडेंट अजय कुमार उप कमांडेंट, सहायक कमांडेंट नीरज कुमार के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कैंप कार्यालय परिसर में ही 200 फलदार व छायादार पौधों को रोपित किया गया। 
 
कमांडेंट छोटेलाल ने कहा कि प्रकृति द्वारा हम सभी को जीवन के लिए आवश्यक अमूल्य संप्रदाय जैसे जल, हवा आदि भेंट की गई है। हमारा कर्तव्य है कि हम इन अमूल संपदाओं के उपभोग के साथ-साथ इनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें। 

पौधरोपण प्राकृतिक संपदाओं को संरक्षित रखने का सरल तरीका है। उन्होंने बताया िक प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गत वर्षों में में लगाए गए पौधे बड़े होकर धीरे-धीरे वृक्ष का रूप धारण करने की ओर अग्रसर हैं।

ये भी पढ़ें -बहराइच: सड़क की जमीन पर बनवा दिया पेट्रोल पंप, आवागमन प्रभावित

 

ताजा समाचार